जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में समाजवादी व्यापार सभा के द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च यात्रा

ब्रेकिंग न्यूज़
जनपद सीतापुर के तहसील महमूदाबाद में समाजवादी व्यापार सभा के द्वारा निकाली गई कैंडल मार्च यात्रा . और मनीष गुप्ता को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि महमूदाबाद#मनीष_गुप्ता_हम_शर्मिंदा_है_तेरे_कातिल_जिंदा_है. समाजवादी व्यापार सभा महमूदाबाद सीतापुर   के  नेतृत्व में सैंकड़ों व्यापारीयो के साथ  गोरखपुर में हुए व्यापारी मनीष गुप्ता कानपुर  हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन एवं 2 मिनट का मौन रखकर उनको विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की  गई 
इस कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित रहे ऋषिराज जिला अध्यक्ष,डॉक्टर प्रतीक सिंह जिला कोषाध्यक्ष आशीष पोरवाल नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता नगर उपाध्यक्ष सौरभ,अधिकांश, अभिषेक,विनीत,साकेंद्र,प्रवीण इत्यादि समाजवादी व्यापारी उपस्थित रहेl


अमित कुमार गुप्ता तहसील रिपोर्टर

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?