सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सिर्फ की जा रही है औपचारिकता पूरी-विधायक रामलाल शर्मा

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान पर बोला हमला, कहा-  सरकार ने 10 लाख पट्टे जारी करने की थी घोषणा

पूरी खबरे देखने के लिए हमारे चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करें लिंक पर जाएं



जयपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों/ गांवों के संग अभियान को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार अभियान के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएं पूरी कर रही है और राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान जिसके अंदर सरकार बड़े -बड़े वादे ठोक रही है कि हम 10 लाख पट्टे देने का काम करेंगे। विधानसभा सत्र के दौरान भी स्वायत्त शासन मंत्री जी ने सरकार की बड़ी तारीफ करते हुए कहा था कि जो काम इतिहास के पन्नों में कभी नहीं हुआ वह काम हम करके बताएंगे। लेकिन जब मंत्री जी एक शिविर के अंदर स्वयं पहुंचे और वहां की स्थिति से जब अवगत हुए तो उनकी आंखें खुली। उन्होंने शिविर में की जारी औपचारिकताओं को स्वीकार करते हुए शिविर में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि काम नहीं करोगे तो मैं आप को निलंबित कर दूंगा। इस अहंकार के अंदर मंत्री जी का जवाब इस बात को दर्शाता है कि राजस्थान के अंदर चलने वाले इस अभियान के अंदर सिर्फ औपचारिकता ही पूरी हो रही है। जनता की समस्याओं का कोई समाधान नहीं हो रहा है। ना ही पट्टा देने का काम हो रहा है और ना ही शिविर के माध्यम से अन्य कोई काम किए जा रहे हैं। राजस्थान की सरकार एक बार वो सूची मंगवा ले, जिस सूची के अंदर राजस्थान की जनता ने पट्टा आवंटित प्राप्त करने के लिए आवेदन किया था और उनकी संख्या कितनी है। आपने पट्टे वितरित करने की संख्या कितनी है, इन दोनों के अंतर से सरकार को जमीन आसमान का अंतर दिखाई दे जाएगा। चौमू से मोहम्मद उस्मान की रिपोर्ट

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?