पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़ को पुरस्कार- बिड जिल्हा प्रतिनिधि- मुदस्सीर बागवान

टॉप 10 लिस्ट में 
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़  शामिल.राज्य रक्त संक्रमण परिषद मुंबई वो ज़िला अधिकारी कार्यालय बीड़ के जानिब से
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़ को पुरस्कार


प्रमाणपत्र और गुलदस्ता देकर नवाज़ा गया.

बीड़ ज़िले में पिछले साल कोविड-19 के चलते सिविल हॉस्पिटल बल्ड बैंक बीड़ वो सिविल सर्जन ने बल्ड की कमी के चलते ब्लड कैंप रखने की अपील की थी.
जिसमे पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़ और ज़िले के अलगअलग तंजीमों समाजी और सियासी सस्था और NGOs ने भी ब्लड कैंप रखा था
आज ज़िला अधिकारी कार्यालय से
(टॉप10) बल्ड कैंप लिस्ट जारी की गई जिस मे
अल्हमदुलिल्लाह पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़ को भी शमिल किया गया
और जिला"अधिकारी राधाबिनोद शर्मा" के हाथो पॉपुलर फ्रंट बीड को ब्लड डोनेशन,और समाज कार्य के लिए पुरस्कार , प्रमाणपत्र वो पुष्प गुच्छ  देकर सम्मानित किया गया.
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया बीड़
आप सभी रक्त दाता और ज़िलाअधिकारी सहाब का धन्यवाद करता है
और आगे भी इंसानियत की सेवा जारी रखने का यकिन दिलाता है.

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?