प्रा. अली को मिला राष्ट्रीय गांधी शांतीदुत सन्मान पुरस्कार PATEL82NEWS
न्यूज़ लिंक PATEL 82 NEWSअकोला-- सामाजिक व शैक्षीक कार्य मे राष्ट्रीय स्तरपर कार्यरत अली फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रा.अजहर अली को राष्ट्रीय गांधी शांतीदुत सन्मान के लिये चुना गया है. समाज के कल्याण हेतु ह्यूमन राईट अँड सोशल जस्टीस की गांधी शांतीदूत पुरस्कार समिती हर वर्ष देशभर मे कार्यरत पचास सामाजिक कार्यकर्ताओ की सामाजिक कार्य की उपलब्धी देखकर उन्हे उक्त पुरस्कार हेतू आमंत्रित करती है. मान्यवरो के हातो उनका गांधी शांती सन्मान पुरस्कार प्रदान कर गौरव करती है.इन सेवाभावी कार्यकर्ताओं मे से अकोला के प्रा. अजहर अली को इस सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार के लिए चुना गया है. गांधी जयंती के पर्व पर केंद्रीय राज्यमंत्री,पद्मभूषण,पदमश्री अथवा सनदी अधिकारीयो के हातो पुरस्कार प्राप्त कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया जायेगा. अकोला प्रा अली को मिले इस राष्ट्रीय सम्मान हेतू उन्हे बधाईया मिल रही है.
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा