प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर अकोला( मोहम्मद जुनैद) प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर, पिछले कुछ दिनों से पूर्व नगरसेविका और कुछ गैर राजकीय लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर न्यूज़ चैनलो व समाचार पत्रों में न्यूज वायरल की जा रही है न्यूज़ पेपर में प्रकाशित हो रही एक न्यूज़ की सच्चाई क्या है, असल में प्रभाग क्रमांक एक परिसर में समाजिक कार्यकर्ता उस्मान कुरैशी द्वारा अकोला जिल्हाधिकारी, अकोला महानगर पालिका आयुक्त, अमरावती आयुक्त, आरोग्य विभाग प्रमुख, तथा अकोला जिल्हा पुलिस अधीक्षक को सन 2020 में आवेदन पत्र दिया गया था जिस में नायगांव परिसर मे आरोग्य केंद्र की मांग की गई थी जिस के बाद उस्मान कुरैशी के दिए गए निवेदन को प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मंज़ूर करने का आश्वासन पत्र द्वारा दिया गया था जिस के बाद अब प्रशासन द्वारा उस निवेदन को स्वीकार कर जल्द ही प्रभाग क्रमांक एक परिसर में आरोग्य केंद्र शुरू किया जाएगा, आपको बता दें कि 2002/2003 में नगरसेवक पुसदकर के कार्यकाल में आरोग्य केंद्र नायगांव परिसर से तारफैल स्थानंत्र किया गया था जिस के ब...
यावल प्रतिनिधि अमीर पटेल यावल तालुक्यातील महेलखेडी येथील उपसरपंच म्हणून अशोक तायडे यांची बिनविरोध निवड काही दिवसापूर्वी झाली होती त्याबद्दल आज ग्रा.प महेलखेडी आणि ग्रामस्थ यांच्या वतीने सत्काराचा कार्यक्रम आयोजित करण्यात आला होता सदर कार्यक्रमाचे अध्यक्ष काँग्रेसचे नेते तालुकाध्यक्ष आप्पासाहेब प्रभाकर सोनवणे हे होते सदर कार्यक्रमाला आमदार शिरीषदादा चौधरी यांचे चिरंजीव NSUI चे प्रदेश सरचिटणीस धनंजयभाऊ चौधरी, सरपंच परिषदेचे तालुका अध्यक्ष संदीपभैय्या सोनवणे,प्रदेश काँग्रेसचे उपाध्यक्ष तथा कोरपावलीचे माजी सरपंच जलीलदादा पटेल, महेलखेडीच्या सरपंच शरिफाताई तडवी,रवींद तायडे,किसन तायडे, पत्रकार फिरोज तडवी,माजी उपसरपंच माया महाजन, जयंता पाटील, ग्राप सदस्या शामिना पटेल, विजया महाजन, नामदेव झुरकाळे, सुदाम पाटील,अर्जुन महाजन,पराग महाजन,प्रभाकर महाजन,दिनकर पाटील,प्रमोद महाजन,अब्दुल देशमुख,फत्तू पटेल,अनिस पटेल, भरत तायडे,सत्तार तडवी, आशिष झुरकाळे, सोपान तायडे सह ग्राम पंचायत कर्मचारी गावकरी मोठ्या संख्येने उपस्थित होते
अकोला के टावर चौक स्थित मेहता कार डेकोरेशन में लगी आग आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है फायर ब्रिगेड के एक इंजन द्वारा आग पर काबू पा ली गई है माली नुकसान होने की संभावना है अकोला से सैयद निजाम के साथ अज़ीम शेख़ की खास रिपोर्ट
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा