चौमू से मोहम्मद उस्मान/) *उप प्राचार्य के पद पर शीघ्र शत प्रतिशत* व्याख्याता से डीपीसी करवाने बाबत SDM चौमू को सौपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

 चौमू से मोहम्मद उस्मान/) *उप प्राचार्य के पद पर शीघ्र शत प्रतिशत* व्याख्याता से डीपीसी करवाने बाबत SDM चौमू को सौपा मुख्यमंत्री  के नाम ज्ञापन* 





 व्याख्याता-प्रधानाध्यापक के पदोन्नति विवाद को समाप्त करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  ने बजट 2021-22 में "अतिरिक्त प्रमोशनल पद" सृजित करने की घोषणा की और घोषणा की अनुपालना में कार्मिक, विधि, वित्त से स्वीकृत होकर कैबिनेट की अनुमति की मोहर के बाद  12421 उप प्राचार्य का कैडर बनाया गया जो पदोन्नति से भरा जाने वाला पद हैं और शत प्रतिशत व्याख्याता की पदोन्नति से भरा जायेगा किंतु शिक्षा विभाग डीपीसी कराने के बजाय कैबिनेट के फैसले पर आमजन से राय मांगने में व्यस्त हैं जो दुर्भाग्यपूर्ण है,इसके विरोध मे राजस्थान प्राध्यापक संघ ब्लॉक चौमू द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष महावीर चौपडा के नेतृत्व में चौमू उपखंड अधिकारी प्रियवत सिह चारण को मुख्यमंत्री के नाम 20 नवंबर तक डीपीसी की प्रक्रिया प्रारंभ करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा इस अवसर पर जयपुर मंडल महामंत्री ओमप्रकाश चौधरी, ब्लॉक उपाध्यक्ष महावीर स्वामी, संगठन मंत्री बनवारी लाल आलोरिया, कैलाश चंद सैनी, सोहन लाल जांगिड़ ,अभिमन्यु मीणा योगेंद्र देवन्दा,प्रेमचंद कुमावत, बजरंग लाल, भुवनेश मीणा ,राजेश बेनीवाल पंकज शर्मा, सोहन लाल बुरी ,रामकिशोर सोलेट,  मोहनलाल सहित अनेक व्याख्याता उपस्थित रहे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?