प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर

 प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर

अकोला( मोहम्मद जुनैद)

प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर, पिछले कुछ दिनों से पूर्व नगरसेविका और कुछ  गैर राजकीय लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर न्यूज़ चैनलो व समाचार पत्रों में न्यूज वायरल की जा रही है न्यूज़ पेपर में प्रकाशित हो रही एक न्यूज़ की सच्चाई क्या है, असल में प्रभाग क्रमांक एक परिसर में समाजिक कार्यकर्ता उस्मान कुरैशी द्वारा अकोला जिल्हाधिकारी, अकोला महानगर पालिका आयुक्त, अमरावती आयुक्त, आरोग्य विभाग प्रमुख, तथा अकोला जिल्हा पुलिस अधीक्षक को सन 2020 में आवेदन पत्र दिया गया था जिस में नायगांव परिसर मे आरोग्य केंद्र की मांग की गई थी जिस के बाद उस्मान कुरैशी के दिए गए निवेदन को प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मंज़ूर करने का आश्वासन पत्र द्वारा दिया गया था जिस के बाद अब प्रशासन द्वारा उस निवेदन को स्वीकार कर जल्द ही प्रभाग क्रमांक एक परिसर में आरोग्य केंद्र शुरू किया जाएगा, आपको बता दें कि 2002/2003 में नगरसेवक पुसदकर के कार्यकाल में आरोग्य केंद्र नायगांव परिसर से तारफैल स्थानंत्र किया गया था जिस के बाद से अब तक  नायगांव परिसर में आरोग्य केंद्र वापस लाने के लिए न किसी नगरसेव और न कोई समाजसेवक ने प्रयत्न किया था, लेकिन कुछ सालो पहले नागरीको और समाज सेवक उस्मान कुरैशी द्वारा नायगांव परिसर का आरोग्य केंद्र नायगांव परिसर में ही शुरू करने की मांग ने ज़ोर पकड़ा और कार्य शुरू हो गया लेकिन इस कार्य को लेकर कुछ गैर राजकीय लोगो ने समाचार पत्रों में अपने नाम के साथ अपना कार्य बता कर नागरीको को भ्रमबित किया जा रहा है और इस सरकारी अस्पताल का श्रेय अपने नाम कर नागरीको के बीच केन्द्र बिंदु बने की कोशिश की जा रही है जिस से उस्मान कुरैशी और उनके साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने वाले लोग अपनी इस कोशिश को लेकर खुश है और अकोला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा उम्मीद है की अकोला महानगर पालिका जल्द ही प्रभाग क्रमांक एक परिसर में आरोग्य केंद्र का काम शुरू कर नागरीको को राहत देगी,



टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?