नागपुर में आज एलजीबीटी समूह के लिए विदर्भ में पहली बार मोहन नगर स्थित मे क्लिनिक की शुरुआत की गई है

नागपुर में आज एलजीबीटी समूह के लिए विदर्भ में पहली बार मोहन नगर स्थित मे क्लिनिक की शुरुआत की गई है



Akola(Ajim Shaikh)

नागपुर में आज एलजीबीटी समूह के लिए विदर्भ में पहली बार मोहन नगर स्थित मे क्लिनिक की शुरुआत की गई है। 5000 से भी अधिक एलजीबीटी समुदाय को फायदा मिलने वाला है यह छायाचित्र विदर्भ कि पहेली एलजीबीटी क्लिनिक एवम एचआईवी उपचार मिलने वाला है इसका उद्घाटन सोमवार को लता मंगेशकर हॉस्पिटल की डीन  डॉ काजल मित्रा के हस्ते क्लीनिक का उदघाटन हुआ  हमसफर ट्रस्ट और सारथी ट्रस्ट के कड़ी मेहनत और बरसो की लग्न से आरोग्य केंद्र एलजीबीटी समुदाय के लोगो को इस क्लिनिक का लाभ पूरे विदर्भ के लोगो मिले इस उद्देश से इस क्लिनिक की शुरुआत हुई। 

 इस हॉस्पिटल में काउंसलिंग और टेस्टिंग, आरोग्य जांच पूरा ट्रीटमेंट का लाभ मिलेगा। जब भी कभी भी देखा गया है कि कोई भी ट्रांसजेंडर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में जाता है तो एचआईवी टेस्ट या जनरल ट्रीटमेंट तो उन्हे  भेदभाव नजर से देखा जाता है, ट्रांसजेंडर लोगों के लिए की खुशी की बात है कि उनके लिए एक अपना क्लीनिक विदर्भ में पहला नागपुर में शुरू किया गया है। क्लीनिक में बेझिझक वो लोग जा सकते हैं और अपना पूरा इलाज करा सकते हैं। सारथी ट्रस्ट के सीईओ निकुंज के जोशी जी और हमसफर ट्रस्ट के सीईओ माननीय मुरुगेश जी स्थित सदर होटल एलबी होटल में एड्स के ऊपर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया था, और काफी लोगों ने उसका एड्स से किस तरह से बचा जा सकता है, यदि कोई पॉजिटिव मिलता है तो उसे किस तरह से समाज में रहकर ट्रीटमेंट करके खुश रहकर लाइफ को एंजॉय करके जिया जा सकता है। समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने 6 महीने में एक बार एचआईवी ऐड्स की जांच कराना चाहिए। आने वाले सभी अतिथि गण का लंच और टी का प्रबंध किया गया था ,आने वाले चीफ गेस्ट को पौधा देकर सम्मानित किया। प्रमुख रूप से उपस्थित सारथी ट्रस्ट के फाउंडर मा. आनंद चंद्रानी, डॉ सुरभि,तनुजा मेम  महाराष्ट्र महिला कांग्रेस सचिव एवं बुलढाणा जिला सह प्रभारी अनिशा शेख ऑल इंडिया कौमी तंजीम नागपुर जिला प्रेसिडेंट शेख मुख्तार बोल इंडिया चैनल के सीओ सलीम रहमान और सारथी ग्रुप...


 

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?