सक्सेस कम्प्यूटर सेंटर बरसीटाकली द्वारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण समारोह
सक्सेस कम्प्यूटर सेंटर बरसीटाकली द्वारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण समारोह
बारसीटाकली (इरफ़ान शेख)
बारसीटाकली: दि,३१/१२/२०२२ ज़िला परिषद उर्दू बॉइस स्कूल बरसिटाकली में सक्सेस कम्प्यूटर दुवारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया,इस कार्यकर्म के अध्यक्ष हाजी महफ़ूज़ खान(नगर अध्यक्ष बारसिटाकली)थे,इसी तरह प्रमुख अतिथि के रूप में मा, नीलेश प्रमोद तारक (पुलिस उप निरीक्षक)मा,सुबूर खान सर, मा,आलमगीर खान(माजी ज़िला परिषद सदस्य)मा,हसन शाह,मा,तनवीर ठेकेदार,मा,अनंता केदारे,मा,सय्यद फारुख,मा,हाजी सदिक ज़मा,संस्था उप अध्यक्ष आतिफ़ खान सर अडॉकेट थोरात, हाजी एजाज़ अनवर मान्यवर मंच पर उपस्थित थे,
इस कार्यक्रम का आयोजन सक्सेस कम्प्यूटर द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम को तिलावते कुरआन से शुरु किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सांगानक शिक्षिका फार्खन्दा महक ने किया और प्रस्ताविक भाषण संस्था सचिव शफ़िउर रहेमान(राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त) ने किया उन्होंने अपने भाषण में बतया की हमारे यहाँ वर्ग ५ ते १० तक के बच्चों को २२से २५ हज़ार रुपए के कोर्स सिर्फ ३५००₹ में और११से उपर ४५ साल के उम्र के बच्चों को ३५०००₹ के कोर्स सिर्फ ६५००₹ में सिख्या जा रहा है,उन्होंने अपने भाषण में यह भी कहा की आज के दौर में कॉम्पियूटर सीखना ज़रूरी है और इस की पुरी मालूमात दिगाई,इस के बाद मान्यवरो के हाथो ट्राफी और बक्षीस वितरण किया गया ,आभार प्रदर्शन राहेमन सर ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आफ़ता सांगनक शिक्षक आफ़ताब खान,गणेश वाघमारे सर,सचिन सिद्धार्थ सर,मो,रफीक सर, तौकीर अहमद सर,मो,अय्यूब सर,वसीम खान सर, मो,आकिब ,मो,रशीद शेख सर ने परीक्षरम किया
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा