अकोला के पातुर शहर मैं कर्ज़ मै डूबे एक युवक ने गले में फांसी लगाकर की आत्मा हत्त्या
अकोला के पातुर शहर मैं कर्ज़ मै डूबे एक युवक ने गले में फांसी लगाकर की आत्मा हत्त्या
पातुर (इरफ़ानअहमद शेख)
पातुर पोलीस स्टेशन कि हद में आने वाले पातुर शहर के करीब हि बाविस एक्कर परिसर के एक खेत के धुरे पर नीम के पेड़ की टहनी से गले में फंदा डाल एक युवक ने फांसी लगा कर आत्मा हत्त्या करली, यह घटना आज दस डिसेंबर 2023 दो पहेर ग्रामीणों को दिखाई दी इस घटना की माहिती पातुर पोलिस स्टेशन को दी गई पातुर पोलीस स्टेशन के पोलीस उपनिरीक्षक गजानन पोटे ,निलेश ठाकूर ने घटनास्थल पोहोच कर पंचनामा कर प्राथमिक तपास के लिए युवक के शव को सर्वाच्च रुगणालय अकोला को रवाना किया है पंचनामे में युवक का नाम मोहम्मद वकील मोहम्मद अकील उम्र 40 साल रहेवासि समी प्लॉट पातुर का रहने वाला सामने आया है पातुर पोलिस ने ग्रामीणों की मदत से मृतदेह खेत के बाहर् निकला है पोलीस सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से मिलि जानकारि के अनुसार घटना 10 जानेवारी 2023 को अंदाजन दो पहर दो बजे के दरमियान 22 एकर परिसर शेख जावेद शेख सत्तार इनके खेत के धुरे पर निम के पेड़ की टहेनि पर गले में फांसी लगा कर आत्मा हत्त्या करने की जानकारी स्थानिक नागरिको द्वारा सामने आई पोलिस ने मार्ग का गुन्हा नोंद किया है आगे की जाँच पातुर पोलिस कर रही है
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा