अकोला महानगर पालिका व खाजगी शालाओं में मिल रहा खराब पोषण आहार

अकोला महानगर पालिका व खाजगी शालाओं में मिल रहा खराब पोषण आहार

            
प्रतिनिधि इरफ़ान अहमद शेख                                  अकोला शहर में पोषण आहार वितरण का ठेका एक महीला और एक पुरुष ठेकेदार को अकोला महानगर पालिका कि ओर से दिया गया है और इस पोषण आहार योजना के ठेकेदार कि ओर से पोषण आहार वितरीत करने का ठेका देने के लिये महानगर पालिका के संबंधीत विभाग ने बक्षीस लेने कि जानकारी भी सामने आई है शालेय पोषण आहार के संबंधीत ठेकेदार अकोला महानगर पालिका और खाजगी शालाओं में पोषण आहार वितरीत कर रहे हैं जीस में हल्के दर्जे का पोषण आहार वितरीत किया जा रहा है शासन के नियम अटी निकष के हिसाब से पोषण आहार नहीं देने कि बात भी सामने आई है शालाओं के पोषण आहार वितरण मे बच्चों विधार्थियों के पोषण आहार में कांच कंकरीयां अललीयां भी पाई जा रही है जीस बच्चों के स्वस्थ को खतरा हो सकता है अगर बच्चों के स्वस्थ को खतरा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होंगा पोषण आहार खिचडी में तेल हलदी मसाले पदार्थों का भी वापर नहीं किया जा रहा सिर्फ नमक पाणी डालकर ही बनी खिचडी के पोषण आहार

 अकोला महानगर पालिका और खाजगी शालाओं में वितरीत किया जा रहा है एक तरफ हल्के और  मसाले पदार्थों को डाले बिना पोषण आहार वितरीत क्या जा रहा है तो वहीं विधार्थियों के आरोग्य से खिलवाड़ किया जा रहा है तो दुसरी तरफ बाल हक्क अधीनीयम 2009 कि शासन आदेश कि पायमलली हो रही है अकोला के अन्न औषध प्रशासन अकोला महानगर पालिका आयुक्त अकोला महानगर पालिका आरोग्य विभाग ने अकोला मे चल रहे शालेय पोषण आहार के धांदली और पोषण आहार के कवालीटी कि जांच कर संबंधीत ठेकेदार और अधीकारीयों पर कारवाई करने कि मांग पालक वर्ग कर रहे हैं

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?