अल्पसंख्यक विकास मंडल पर मेंहताब शाह सूबेदार शाह

 अल्पसंख्यक विकास मंडल पर मेंहताब शाह सूबेदार शाह



(अकोला आसिफ खान )

 अकोला:- स्थानीय शिलोड़ा अकोट फाइल से सक्रिय युवा कार्यकर्ता मेहताब शाह सूबेदार शाह को अल्पसंख्यक विकास मंडल का जिलाध्यक्ष चयन किया गया है.यह चयन अल्पसंख्यक विकास मंडल के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रदेश के अध्यक्ष शोएब आसिफ खटीक ने हाल ही में बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक में किया है.  इस बैठक में महाराष्ट्र के सभी जिलों और तालुकों से बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हुए।

 चयन होया  मेहताब शाह ने कई संगठनों में काम किया है और संगठन को मजबूत करने और कई सामाजिक कार्यक्रम किए है एसी शैली के कारण उन्हें अपने काम के लिए पहचान मिली है।

 अल्पसंख्यकों के कई संगठनों और उनके प्रशंसकों ने मेहताब शाहको व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।

 इस समय मेहताब शाह ने बैठक में अल्पसंख्यक मंडल द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार किया है,

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?