बारसीटाकली जमीअत ए उल्मा की ओर से दिनी तलीमी बेदारी मोहीम अंतर्गत मदरसा (मक्तब) के विधार्थियों ने किया परभात फेरी का आयोजन

बारसीटाकली जमीअत ए उल्मा की ओर से दिनी तलीमी बेदारी मोहीम अंतर्गत मदरसा (मक्तब) के विधार्थियों ने किया परभात फेरी का आयोजन


ता,प्रतिनिधि इरफ़ान अहमद शेख

बारसिटाकळी शहर में १५ मदरसे (मकतब) के १००० से के पार लड़के लड़कियों ने लड़के लड़कियों ने लिया सहभाग

    स्थानिक जमीअत ए उलमा की ओर से २४ जानेवारी से २२ फेबरावरी २०२३ यह दिनी तालीमी बेदारि मोहीम  निमित्त से महिना भर कार्यक्रम लेने के आदेश जामियाते उलेमा ए हिंद ने दिया है इसलिए  रविवार दिनांक २९ जानेवारी २०२३  मदरसा (मकतब) के लड़के और लड़कियों ने प्रभात फेरी (रैली) का आयोजन किया था,अपने मोहल्ले से प्रभात फेरी निकाल कर मस्जिद सुलेमानिया इनामदार कॉलोनी पर सभी मकतब(मदरसा)  विधार्थियों को जमा कर जमिअत ए ऊलमा के तालुका अध्यक्ष मौलाना अब्दुल सलाम ने रौली का मतलब समझाया  सब से पहले तीलावते कुराण अमीर खान इन्होने पढ़ी व नजम आदिल शाह इन्होने पेश की इसके बाद बच्चों को बिस्कीट वाटप किया और  रैली का समापन किया. इस औसर पर जमिअत ए उलमा के तालुका सचिव हाजी सय्यद आशीक्, शहर अध्यक्ष हाफीज अब्दुल्ला खान,हाजी सय्यद रागिब, मुफिज खान,शेख इब्राहिम, मोहम्मद सलीम(महक),हाजी सय्यद रफिक, सय्यद इर्फानोड्डीन पहिलवान,शोएब इनामदार,मोहम्मद आसिफ, डॉ नासिरोड्डीन, मुफ्ती शाकीर,मौलवी सालिम, मुफ्ती इमदाद,मुफ्ती जुबैर बेग,मोहम्मद इर्शाद(बाबा) खादिम मोहम्मद सुफ्यान, आदी उपस्थित थे.इस कार्यक्रम को यशस्वी करने के लिए मदरसे के शिक्षक हाफीज अब्दुल्ला खान,मौलवी मोहम्मद शोएब, हाफीज शेख रहबर,मुफ्ती इमदाद, कारी अब्दुल बासित,मौलवी सय्यद सोहेल,मौलवी मोहम्मद आकिफ, हाफीज अस्लम खान,हाफीज सईद उल्लाह खान,हाफीज मोहम्मद नाझिम,मौलवी मोहम्मद अस्लम , हाफीज मोहम्मद सलमान,

, हाफीज सयेद रिझवान,मौलवी मुशीर खान,हाफीज    शकिरोद्दिन,हाफीज शरिफोद्दिन,मौलवी आरीफ, हाफीज नदीम,हाफीज अब्दुल रशीद,हाफीज मोहम्मद आरीफ,हाफीज मोहम्मद मसब्बिर,हाफीज खलीदुररहेमान, परवेझ अहमद,मौलवी  रहेबर,हाफीज सायेद परवेझ ने परिश्रम किया.

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?