बाबा रामदेव के खिलाफ जन सत्याग्रह संगठन का चप्पल मारो आंदोलन
बाबा रामदेव के खिलाफ जन सत्याग्रह संगठन का चप्पल मारो आंदोलन
(Asif Khan)
मुर्दाबाद मुर्दाबाद बाबा रामदेव मुर्दाबाद से गूंजा अकोला बस स्टैंड परिसर
बाबा रामदेव का इस्लाम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर निषेध।बाबा रामदेव ने राजस्थान की एक महासभा में इस्लाम के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसका विरोध अकोला के बस स्टैंड पर जन सत्याग्रह संगठन ने किया और बाबा रामदेव के पोस्टर को चप्पल मार कर चप्पल मारो आंदोलन किया आंदोलन के माध्यम से जन सत्याग्रह संगठन ने मांग की है कि बाबा रामदेव आए दिन देश के अंदर अराजकता फैलाने का काम कर रहा है देश की अखंडता को देश के भाईचारे को खराब करने का काम कर रहा है और देश की सभ्यता को भी बिगाड़ने का काम कर रहा है महाराष्ट्र के गृहमंत्री की पत्नी के सामने बाबा रामदेव ने भाषण में कहा था कि औरत बिना कपड़ों के भी अच्छी लगती है इस तरह की मानसिकता रखने वाले बाबाओं को जेल में पहुंचाना चाहिए जैसे दूसरे बाबाओं को जेल हुई इस तरह के बाबा देश के अंदर भाईचारे को पैदा नहीं होने देते बल्कि देश के माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं जन सत्याग्रह संगठन ने चप्पल मारो आंदोलन में बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर घोषणा बाजी की और पुलिस अधीक्षक को लेकर तकरार देकर बाबा रामदेव के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 153 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है इस आंदोलन में आसिफ अहमद खान अब्दुल सलाम शेख आसिफ साहिल रिजवी इरफान खान नोमान खान सैयद नासिर इमरान शाह भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष फिरोज खान विकी भाई आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद थे।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा