पोस्ट्स

ऑक्टोबर, २०२२ पासूनच्या पोेस्ट दाखवत आहे

चौमू में हुआ राजस्थान नाथ समाज द्वारा हुआ कार्यक्रम

इमेज
चौमू में हुआ राजस्थान नाथ समाज द्वारा हुआ कार्यक्रम राजस्थान नाथ समाज रजिस्ट्रेशन नंबर 231/80,81 प्रधान कार्यालय श्री गोरखनाथ छात्रावास भवन R1 सेक्टर 7 विद्याधर नगर जयपुर के  प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2022 का आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंधन पैराडाइज भोजलावा कट चोमू बायपास चौमू में रचनात्मक रूप से शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया  समारोह में पूरे राजस्थान प्रदेश से 350 प्रतिभाएं  शामिल हुई एवं उन्हें  प्रशस्तिपत्र,  मोमेंटो, श्री गुरु गोरखनाथ जी की तस्वीर,  140 पेज का रजिस्टर,  श्री गुरु गोरखनाथ जी की वाणीयों की किताब,  कैरियर गाइड लाइन की किट,  पेन सेट,  फ़ाइल सेट  एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमति उर्मिला जी योगी राज्य मंत्री अध्यक्ष घुमन्तु अर्द्ध घुमन्तु विमुक्त जनजाति कल्याण बोर्ड,  अति विशिष्ट अतिथि श्री सुमेधानंद जी सरस्वती लोकसभा सांसद सीकर,  विशिष्ट अतिथि श्री रामलाल जी शर्मा विधायक चौमू एवं प्रवक्ता भारतीय जनता ...

ईकारा,दवाखाना होर्डीग प्रचार मोहिम जनजागृति अभियान, 2022

इमेज
अय्युब भाई कच्छी जी द्वारा ऐलान चंद्रपुर,मे कार्यरत सामाजीक,चेँरिटीबल ट्रस्ट,मुस्तकबिल अल्पसंख्याक,बहुऊदद्देशिय सेवा मंच,की और से सभी प्रतिष्ठान तथा प्रतिष्ठित,दुकानदार ,फैक्ट्री,उधोगपती,तथा व्यक्तिगत,ईकरा दवाखाना,प्रचार मोहीम मे हिस्सा ले, link हर होर्डीग, 8x10 का होगा आपका और आपके फर्म का नाम होगा ,ईस से आपको और आपके फर्म को फायदा ही फायदा होगा,और अखबार मे ऐड,जाहीरात भी ली जायेगी, एक होर्डीग जाहीरात 5 दिन रोड चौराह पर लगेगी 8x10 की होगी, किमती 1500 रुपये रहेगी, और अखबार जाहीरात फुल पेज 10000 रुपये हाफ, पेज 5000रु, पाव पेज 2500 रु होगी, और फिर एक बार फ्रि,मे अखबार मे जाहीरात दि जायेगी, और हमारे पोट्रल चँनल मे भी फ्रि मे ऐड की जायेगी, एक हप्ता तक, तो आप सभी से विनंती है ,गुजारीश है,अपील है, के चंद्रपुर और गडचिरोली तथा पुरा भारत मिलकर एक ईतिहास रचने वाला है आपके दान और मदत का सही उपयोग ,इंसान,की जान बचाने और समाज के पिछडे लोगो को ऊंची शिक्षा, तालीम पढाई,अच्छा ईलाज फ्रि मे देने हेतू,,,एक बहोत बढा दवाखाना,हाँस्पिटल,,रुग्णालय,,शिफा खाना,,फ्री ईलाज फ्रि पढाई,,वाला काम आपके दान स...

ईकरा दवाखाना हर भारतीय समाज को जोडेगा!

इमेज
चंद्रपुर / संवाददाता :- ६०० बेड के इकरा अस्पताल की पहली दान पेटी का दि. १५ अक्टूबर २०२२ को वितरण किया गया। और दान पेटी को स्वयं के घर पर लगा कर नागरिकों को दानपेटी घर में लगाने का अनुरोध भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के फाउंडर अय्यूबभाई कच्छी ने किया। अय्युबभाई कच्छी ने कहां की, एक अपील, एक गुजारीश, एक विनंती, एक आग्रह है…सभी समाज के धर्मगुरु ध्यान दे…आप हमारे समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य करते है। सभी जाती के धर्मगुरुओं से हम अपील करते है की, हमने सभी जाती और धर्म के लोगों के लिये चंद्रपुर में एक विशाल 600 बेड का सभी सुविधाओं से लैस हाँस्पीटल बनाने का संकल्प किया है। कोई भी मरीज, पेशंट, रुग्ण, किसी भी सुविधा से वंचित ना रहे…किसी भी तरह के टेस्ट और दवाई के लिये और सभी तरह की सोनोग्राफी, तथा सभी तरह के एक्स-रे, सभी तरह के रोग, बिमारी, हर किस्म के आँपरेशन तथा महिलाओं का वार्ड पुरी तरह से अलग तरह इसमें बनाने का हमारा उद्देश है। कच्छी साहब ने आगे कहा की, इस अस्पताल में महीलाओं के हर रोग की जाँच और पूर्ण इलाज होगा। और फ्रि अँम्बुलन्स सुविधा होगी। पेशंट को घर ...

एकदिवसीय मुफ्त नेत्र जांच और चष्मे नंबर जांच तथा मोतीबिंदू ऑपरेशन शिविर संपन्न

इमेज
चंद्रपुर:-  शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर आज 28/09/2022 को मुस्तक़बिल अल्पसंख्यक बहुउद्देश्यीय सेवा मंच द्वारा डॉ. जाकिर हुसैन में एक दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा नंबर जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं बीपी शुगर जांच शिविर का आयोजन डॉ झाकिर हुसैन उर्दू प्राइमरी स्कूल दादमहल वार्ड यहां कैंप का आयोजन किया गया था। इस शिविर का हजारों की संख्या में नागरिको ने लाभ लिया। इस शिविर में संस्था की ओर से 25 से 30 नागरिकों का मोतियाबिंद ऑपरेशन मुफ्त में किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद भगत सिंह और भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की गई। शासकीय चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति एवं सहयोग से कार्यक्रम ने सफलता प्राप्त की मुस्तकबील अल्पसंख्यक बहुउद्देश्यीय सेवा मंच पिछले कई वर्षों से इस तरह के जनहित कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की सेवा करना है। और आगे इस संस्था द्वारा 600 बिस्तरों का एक विशाल अस्पताल का निर्माण करना है। और गरीब पिछड़े वर्ग के  नागरिकों का इलाज इस अस्पताल में मुफ्त य...