चौमू में हुआ राजस्थान नाथ समाज द्वारा हुआ कार्यक्रम
राजस्थान नाथ समाज रजिस्ट्रेशन नंबर 231/80,81 प्रधान कार्यालय श्री गोरखनाथ छात्रावास भवन R1 सेक्टर 7 विद्याधर नगर जयपुर के प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह सत्र 2022 का आज दिनांक 30 अक्टूबर 2022 रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बंधन पैराडाइज भोजलावा कट चोमू बायपास चौमू में रचनात्मक रूप से शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया समारोह में पूरे राजस्थान प्रदेश से 350 प्रतिभाएं शामिल हुई एवं उन्हें प्रशस्तिपत्र, मोमेंटो,
श्री गुरु गोरखनाथ जी की तस्वीर,
140 पेज का रजिस्टर,
श्री गुरु गोरखनाथ जी की वाणीयों की किताब, कैरियर गाइड लाइन की किट,
पेन सेट, फ़ाइल सेट एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमति उर्मिला जी योगी राज्य मंत्री अध्यक्ष घुमन्तु अर्द्ध घुमन्तु विमुक्त जनजाति कल्याण बोर्ड,
अति विशिष्ट अतिथि श्री सुमेधानंद जी सरस्वती लोकसभा सांसद सीकर,
विशिष्ट अतिथि श्री रामलाल जी शर्मा विधायक चौमू एवं प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी राजस्थान,
श्री इंद्राज जी गुर्जर विधायक विराट नगर
राणी रत्ना कुमारी शाहपुरा
श्री भगवान सहाय सैनी पूर्व विधायक चौमू,
श्री ललित जी तूनवाल मुख्यालय प्रभारी PCC जयपुर, श्रीमति शर्मीला नायक सदस्य PCC जयपुर, श्री विकास जी गोठवाल एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट दिल्ली, श्री गणेश जी योगी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान नाथ समाज, श्रीमती किरण शर्मा वाइस चेयरमैन चौमू श्री मनीष बागोरिया महासचिव युवा कांग्रेस चौमू एवं कई अन्य गणमान्य जन प्रतिनिधियों ने समारोह में भाग लिया एवं लगभग पूरे राजस्थान से राजस्थान नाथ समाज के हजारों नाथ बंधु महिला पुरुष होनहार प्रतिभाएं शामिल हुई
समारोह में मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि को राजस्थान नाथ समाज के निर्विरोध नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदीश योगी ने राजस्थान नाथ समाज को dtnt के लाभ, श्री गुरू गोरखनाथ बोर्ड का गठन, श्री गुरू गोरखनाथ जी के नाम का प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में गोरखधंधा शब्द का इस्तेमाल पर रोक लगाने एवं अन्य कई मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा
समारोह में सुबह से ही कॉफी चाय पानी भोजन प्रसादी की व्यवस्था थी जो शाम तक चलती रही चोमू से मोहम्मद उस्मान की रिपोर्ट
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा