ईकरा दवाखाना हर भारतीय समाज को जोडेगा!

चंद्रपुर / संवाददाता :- ६०० बेड के इकरा अस्पताल की पहली दान पेटी का दि. १५ अक्टूबर २०२२ को वितरण किया गया। और दान पेटी को स्वयं के घर पर लगा कर नागरिकों को दानपेटी घर में लगाने का अनुरोध भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के फाउंडर अय्यूबभाई कच्छी ने किया।

अय्युबभाई कच्छी ने कहां की, एक अपील, एक गुजारीश, एक विनंती, एक आग्रह है…सभी समाज के धर्मगुरु ध्यान दे…आप हमारे समाज को एक धागे में पिरोने का कार्य करते है। सभी जाती के धर्मगुरुओं से हम अपील करते है की, हमने सभी जाती और धर्म के लोगों के लिये चंद्रपुर में एक विशाल 600 बेड का सभी सुविधाओं से लैस हाँस्पीटल बनाने का संकल्प किया है। कोई भी मरीज, पेशंट, रुग्ण, किसी भी सुविधा से वंचित ना रहे…किसी भी तरह के टेस्ट और दवाई के लिये और सभी तरह की सोनोग्राफी, तथा सभी तरह के एक्स-रे, सभी तरह के रोग, बिमारी, हर किस्म के आँपरेशन तथा महिलाओं का वार्ड पुरी तरह से अलग तरह इसमें बनाने का हमारा उद्देश है।
कच्छी साहब ने आगे कहा की, इस अस्पताल में महीलाओं के हर रोग की जाँच और पूर्ण इलाज होगा। और फ्रि अँम्बुलन्स सुविधा होगी। पेशंट को घर तक छोडेगी और किसी तरह का किराया नही होगा। हर सुविधा सरकारी दर पर दी जायेगी। लूट खसोट, अपमानित करना या गरीब का शोषण करना इस दवाखाने में नही होगा। अगर ऐसा करते हुए कोई भी कर्मचारी पाये जाने पर उसको फौरन नौकरी से निकाल दिया जायेगा। ये एक सपना नही सच है, सत्य ही सत्य है। सभी समाज के धर्मगुरुओं से अपील करते की अपने अपने लोगों और समाज को चंदा देणे, डोनेशन देने और सभी ऊलमा ऐकराम से गुजारीश है की, जकात, सदका और चंदा देने के लिए अपील करें। सहयोग के लिए 9421876972, 8766828188 नंबर पर संपर्क करें, ऐसी अपील ‌भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के फाउंडर अय्यूबभाई कच्छी ने की है। ईकरा चँरिटीबल हाँस्पीटल, चंद्रपुर का ये हाँस्पीटल 20 एकर जमीन पर होगा। शहर से 10 से 15 किलोमीटर की दुरी पर ये हाँस्पीटल बनाने की कोशिश की जा रही है, ऐसा भी भारतीय ऑल मीडिया सुरक्षा फोरम ऑफ इंडिया के फाउंडर अय्यूबभाई कच्छी ने कहां।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?