रींगस से शब्बीर मंसूरी की रिपोट

रींगस :(शब्बीर मंसूरी) पार्षद ओमप्रकाश बुडी द्वारा पूर्व में दर्ज करवाई गई  पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत पर तीन संतान होने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर  डिप्टी साहब रींगस को ज्ञापन देकर अशोक कुमार कुमावत अध्यक्ष नगर पालिका रींगस के खिलाफ दर्ज एफ आई आर 94/21 मैं कार्रवाई की मांग की गई। पार्षद संजय डाक वाला बीरबल निठारवाल , श्रीराम वर्मा, राजू घायल, मोतीराम, फूलचंद वर्मा आदि पार्षद मौजूद रहे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?