रींगस से शब्बीर मंसूरी की रिपोट

रींगस :(शब्बीर मंसूरी) पार्षद ओमप्रकाश बुडी द्वारा पूर्व में दर्ज करवाई गई  पालिका अध्यक्ष अशोक कुमावत पर तीन संतान होने की शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर  डिप्टी साहब रींगस को ज्ञापन देकर अशोक कुमार कुमावत अध्यक्ष नगर पालिका रींगस के खिलाफ दर्ज एफ आई आर 94/21 मैं कार्रवाई की मांग की गई। पार्षद संजय डाक वाला बीरबल निठारवाल , श्रीराम वर्मा, राजू घायल, मोतीराम, फूलचंद वर्मा आदि पार्षद मौजूद रहे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर

महेलखेडीच्या उपसरपंच पदी काँग्रेसचे एकनिष्ठ कार्यकर्ते अशोक तायडे यांची बिनविरोध निवड