अभविप नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क लगाया स्वास्थ्य शिविर केंद्र
अभविप नगर इकाई के कार्यकर्ताओं ने निशुल्क लगाया स्वास्थ्य शिविर केंद्र
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा विद्यार्थी परिषद के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र अभविप बिड़ला कॉलेज की कॉलेज मंत्री ज्योति सिंह के नेतृत्व में हरगांव ब्लाक के ग्राम कैथभरी में लगाया गया जिसमे आम जनमानस को फ्री में जांच करके दवाई वितरित की । कॉलेज मंत्री ज्योति सिंह ने कहा किस समय जब देश वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई लड़ रहा है तो हम सभी नागरिकों को भी आम जनमानस तक स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं पहुंचाना चाहिए ताकि लोग बीमारी का शिकार ना बने । सीतापुर जिले के एसफडी जिला प्रमुख शिवा अवस्थी ने बताया विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल 9 जुलाई से देश व समाज के लिए सदैव निस्वार्थ भाव से काम करते हुए आ रही है । समाज की हर वर्ग के साथ विद्यार्थी परिषद का विद्यार्थी परिषद का कार्य करता है कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है । हरगांव नगर इकाई के कार्यकर्ता करन गुप्ता ने कहा कोरोना से बचने के लिए आप सभी अधिक से अधिक वैक्सीन लगवा कर कोरोना को मात देकर अपने आपको सुरक्षित कीजिए । स्वास्थ्य शिविर में खांसी ,जुकाम ,सर दर्द, थर्मल स्कैनिंग आदि बीमारियों की सुचारू रूप से उपचार किया गया । हरगांव स्वास्थ्य केंद्र से डॉ0 जितेंद्र कुमार , डॉ0 बुशरा वसीम ,रिचा सिंह, जिला संयोजक आकाश अवस्थी, कॉलेज अध्यक्ष अंकुर सोनी, नगर खेल प्रमुख नमन, प्रियांशु आदि कार्यकर्ता अन्य नागरिक मौजूद रहे
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा