PATEL 82 NEWS महरोली मे आयोजित रक्तदान शिविर मे 251 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया


 महरोली मे आयोजित रक्तदान शिविर मे 251 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया


रींगस (शब्बीर मंसूरी )महरौली ग्राम पंचायत के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को विशाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति महरौली द्वारा श्री श्री 1008 मोहनदास जी (जोड़ादास) महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।शिविर मे युवाओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शंकर सिंह फोजी ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य संकट कोरोना को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्यता से किया गया। साथ ही शिविर में तमाम सुरक्षा व्यवस्था जैसे दो गज की दूरी, मास्क का प्रयोग एवं सैनिटाइजेशन आदि का विशेष ध्यान रखा गया। शिविर में एकत्र किये गये रक्त को जिला अस्पताल के रक्त कोष में संचित किया जायेगा, इससे जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी। शिविर के दौरान केके सर,कृष्णा महरोली,उपेंद्र सिंह, टीचर असलम मंसूरी,लक्ष्मण सिंह (लच्छू दादा) हेमन्त बाहेती,मुकेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार शर्मा, गोपाल प्रसाद शर्मा,सावर मल लीडर, गोवर्धन बाहेती आदि मौजूद रहे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?