ईद ए मिलादुनबी हज़रत पैंगमबर मोहम्मद सहाब के जन्मदिन के उपलक्ष पर मरीजो को फल वितरीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया- चौमू/(मोहम्मद उस्मान)

 मोहम्मद उस्मान

PATEL 82 NEWS

चौमू शहर मे हज़रत मोहम्मद सहाब के 1
496 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल वितरण किए गये !




मो:दिलशाद गोरी ने बताया की यह दिन 12 बराहवफात (12 रवीउल अव्वल )के नाम से जाना जाता हे ! अमन चैन का पेगाम देने के लिऐ हिंदू मुस्लिम भाईयो व प्रशासन के साथ मिलकर राजकीय स्वास्थ्य केंद्र पर फल वितरण का कार्यक्रम रखा गया !

इस मोके पर उपस्थित एसडीएम राहुल जेन सहायक पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह निर्वाण थानाप्रभारी हेमराज मुंड सभी डॉक्टर मोजूद रहे !

इस दोरान एसडीएम राहुल जैन सहायक पुलिस उपायुक्त राजेन्द्र सिंह निर्वाण थाना प्रभारी हेमराज मुंड ने मुस्लिम समाज द्वारा सामुदायिक सौहार्द एवं समरसता बढाने वाले कार्य की पुरी प्रशंसा करते हुऐ उम्मीद जाहिर की हे की भविष्य मे दोनो समुदाय इसी भांति मिलकर एक दुसरे के तीज त्योहार मे शरीक होगे एव कस्बा चोमू मे अमन चैन कायम रखने के लिये बेहतर कार्य अंजाम देते रहेगे ! ओर कोरोना की रोकथाम के उपाय बताये व वेकसीन लगवाने के लिये मोजूद लोगो को जागरूक किया गया !

कार्यकर्म मे मोहममदी मस्जिद के इमाम तारीख सहाब हाजी इसलाम जी तैली प्रेम सिंह सोलंकी पूर्व पार्षद रफिक नागोरी दिलशाद गोरी पूर्व पार्षद शमशेर (हाफीजी) पठान खान बहादुर माहिर गोरी साजिद अली  मुकद्दर अगवान फारूख गोरी शरीफ इंतजार कुरेशी  मुमताज मणियार आरिफ अगवान अमजत लुहार  आदि लोग मोजूद थे !

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?