अकोला में 5 तारीख से जमाव बंदी के आदेश

अकोला जिले में जमावबंदी के आदेश लागू PATEL 82 NEWS
अकोला-कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक नए वायरस ने दस्तक दी है जिसके चलते  संक्रमण का धोखा ना बड़े इसलिए प्रतिबंधात्मक उपायोजना के रूप में जिलाधिकारी तथा जिला दंडाधिकारी नीमा अरोरा द्वारा फौजदारी संहिता 1973 की कलम 144 अनुसार जिले में जमावबंदी के आदेश लागू किए गए हैं। इस आदेश अनुसार जिले में रविवार 5 दिसंबर की मध्य रात 12:00 बजे से शहरी एवं ग्रामीण परिसरों में जमावबंदी के आदेश लागू किए गए हैं।  इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली, धरना आंदोलन, मोर्चा आदि आयोजन नहीं करते आएंगे इस कालावधि में कोविड टीकाकरण का कार्य नियमित शुरू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसा भी स्पष्ट किया गया है।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर

महेलखेडीच्या उपसरपंच पदी काँग्रेसचे एकनिष्ठ कार्यकर्ते अशोक तायडे यांची बिनविरोध निवड