अकोला में 5 तारीख से जमाव बंदी के आदेश

अकोला जिले में जमावबंदी के आदेश लागू PATEL 82 NEWS
अकोला-कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक नए वायरस ने दस्तक दी है जिसके चलते  संक्रमण का धोखा ना बड़े इसलिए प्रतिबंधात्मक उपायोजना के रूप में जिलाधिकारी तथा जिला दंडाधिकारी नीमा अरोरा द्वारा फौजदारी संहिता 1973 की कलम 144 अनुसार जिले में जमावबंदी के आदेश लागू किए गए हैं। इस आदेश अनुसार जिले में रविवार 5 दिसंबर की मध्य रात 12:00 बजे से शहरी एवं ग्रामीण परिसरों में जमावबंदी के आदेश लागू किए गए हैं।  इस दौरान किसी भी प्रकार की रैली, धरना आंदोलन, मोर्चा आदि आयोजन नहीं करते आएंगे इस कालावधि में कोविड टीकाकरण का कार्य नियमित शुरू रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी ऐसा भी स्पष्ट किया गया है।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?