प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को दोबारा शुरू करने की अकोला एमआईएम ने की मांग

 प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप को दोबारा शुरू करने की अकोला एमआईएम ने की मांग



अकोला (आसिफ खान)

 जिके माध्यम से प्रधानमंत्री को अकोला एमआईएम ने सौंपा ज्ञापनप्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के रद्द करने के आदेश के फौरन बाद अकोला एमआईएम ने अकोला जिल्हाधिकारि के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया गया की देश के लाखो बच्चो को प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप का लाभ सरकार की ओर से दिया जाता था जो प्रत्येक विद्यार्थी ₹1000 होता था इस स्कॉलरशिप को सरकार की तरफ से रद्द किया जा चुका है जिसके कारण देश के लाखो विद्यार्थियों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है जो यह देश के लिए चिंताजनक अफसोस वाली बात है विद्यार्थियों को मिलने वाली स्कॉलरशिप दोबारा शुरू किया जाए और देश के भविष्य को सहायता की जाए। हालाकि हाल ही सभी विद्यार्थियों से प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के फार्म भरकर लिए गए जिसमे प्रत्यक विद्यार्थी को 200 रुपए खर्च आया है और अब उन्हें यह पता चल रहा है की उनकी स्कॉलरशिप को रद्द कर दिया गया है सरकार के इस फैसले अकोला एमआईएम ने कड़े शब्दो में निषेध किया है और सरकार से मांग की है की देश के छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करे यह  ज्ञापन शहर अध्यक्ष अब्दुल और आसिफ अहमद खान के नेतुत में दिया गया जो नगर सेवक मोहम्मद मुस्तफा की निगरानी में दिया गया ज्ञापन देते समय अब्दुल मुनाफ,मोहम्मद मुस्तफा,आसिफ अहमद खान,चांद खान,इमरान खान रब्बानी,अब्दुल नसीर पत्रकार आसिफ खान आदि मौजूद थे।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?