अकोला जिल्हाधिकारी कार्यालय में दिखा एमआईएम का डर कोई भी अधिकारी मौजूद नही थे आनन फानन में अधिकारी को बुलाया गया।
अकोला एमआईएम ने जिल्हाधिकारी कार्यालय का किया घेराव.
अकोला (आसिफ खान)
अकोला जिल्हाधिकारी कार्यालय में दिखा एमआईएम का डर कोई भी अधिकारी मौजूद नही थे आनन फानन में अधिकारी को बुलाया गया।
अंतादोई, प्रधान्य गट योजना के बंद पड़े राशन कार्डो को शुरू करने की मांग और वन रैंक वन राशन कार्ड स्कीम और अनियमित तौर से राशन वाटप करने वाले स्वस्थ दुकानदारों पर कारवाही करने की मांग
अकोला एमआईएम नागरिकों के बंद पड़े राशन कार्डो की समस्याओं को लेकर अक्रामक रूप में दिखाई दे रही है अकोला एमआईएम ने जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव कर जिल्हाधिकारी कार्यालय पहोंची जहा जिल्हाधिकारी साहेबा की छुट्टी पर है की खबर मिली उसके बाद अकोला एमआईएम के पदाधिकारी संबधित अधिकारियों के चेंबर में पहोंचे जहा कोई अधिकारी मौजूद नही थे मानो उन सभी अधिकारियों को पहले से पता हो के एमआईएम के कार्यकर्ता जनता की समस्या को लेकर आने वाले है यह डर आखिर क्यों है काम तो जनता के करना ही है।
जिल्हाधिकारी को नागरिकों को होराही परेशानी से औगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा जिसमे मांग की है की नागरिकों के महीनों से बंद पड़े राशन कार्डो को शुरू नही किया जरहा है नागरिकों को महीनों से खाली चक्कर पर चक्कर अन्न पुरवाठा में लगाने पड रहे है जिसके कारण लोगो को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है याह तक की लोगो पर भूखमरी की नौबत आन पड़ी है और आगे ज्ञापन में बताया गया की वन रैंक वन राशन कार्ड स्कीम को स्वस्थ दुकानदारों ने अंगूठा दिखा रखा है और दुकानदार नागरिकों को नियम अनुसार अनाज भी नही देरहे है। हालाकि नागरिकों को प्रत्यक व्यक्ति 10 किलो अनाज शासन की ओर से दिया जाता है 5 किलो प्रधान्य गट का और 5 किलो गरीब कल्याण योजना का लेकिन कुछ दुकानदार लाभार्थियों को इस मिलने वाले अनाज से वंचित रख रहे है जिसकी वजह से अनाज की काला बाजारी हो रही है और गरीब अपाहिज लोगो की भुखमरी हो रही है अकोला एमआईएम ने बंद पड़े राशन कार्डो शुरू करने की मांग की और अकोला एमआईएम कुछ पुरुष महिलाओं को लेकर कार्यालय पहोंची जिनके राशन कार्ड वर्षों वर्षो महीनों से बंद पड़े है जिनके अपाहिज विधवा महिला व पुरुष है जिनकी समस्या को शिंदे साहब ने सुना और समझा और खडसे साहेब पर फोन पर बात की जिसमे खडसे साहब ने बोला की कल राशन कार्ड के विषय में मिटिंग बुलाओ समस्या को हल करेगे आगे और अकोला एमआईएम ने वन रैंक वन राशन कार्ड स्कीम के साथ नागरिकों को नियम अनुसार प्रत्यक व्यक्ति को 10 किलो अनाज देने की मांग की और जिल्हाधिकारी को 20 दिन का समय दिया अन्यथा बीस दिन के बाद अकोला एमआईएम नागरिकों को न्याय दिलाने के लिए सड़को पर उतरकर आंदोलन करेगी यह चेतावनी दी ज्ञापन अब्दुल मुनाफ और मोहम्मद मुस्तफा की निगरानी में आसिफ अहमद खान के नेतुत में दिया गया निवेदन देते समय अब्दुल मुनाफ,मोहम्मद मुस्तफा, आसिफ अहमद खान, जावेद खान पठान,तनवीर अहमद खान, इरफान खान, चांद खान, पत्रकार आसिफ खान,मोहम्मद अतिक,राज भाई,कृष्णा गवई,उझैर खान लोधी लाभार्थी महिला पुरुष का समावेश था
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा