अकोला से पुलिस निरीक्षक विलास पाटील समेत ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला
अकोला से पुलिस निरीक्षक विलास पाटील समेत ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला
अकोला आसिफ खान
अकोला- जिले के ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला अन्य स्थानो पर कर दिया गया है।यह तबादले का आदेश विशेष पुलिस महानिरीक्षक अमरावती द्वारा जारी किए गए है। जिसमे अकोला जिले से विलास रमेश पाटील जो यातायात समेत जिला पुलिस अधिक्षक के विशेष दल के प्रमुख रूप मे कार्यरत थे। अब उनका तबादला बुलढाणा जिले मे हो गया है। उनके साथ पुलिस निरीक्षक सुनिल जुलालसिंग सोलंके का अमरावती ग्रामीण मे तथा दत्तात्रय आव्हाले वाशिम मे तबादला किया गया है।संबंधीत पुलिस निरीक्षकों को तात्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अमरावती संभाग के अन्य्य जिलों पुलिस निरीक्षकों के तबादलेे हुए। अब अकोला की यातायात व विशेष पुलिस दल का पदभार कौन संभालता है यह सभी के लिए आकर्षण का विषय होंगा।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा