अकोला से पुलिस निरीक्षक विलास पाटील समेत ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला

 अकोला से पुलिस निरीक्षक विलास पाटील समेत ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला

अकोला आसिफ खान

अकोला- जिले के ३ पुलिस निरीक्षकों का तबादला अन्य स्थानो पर कर दिया गया है।यह तबादले का आदेश विशेष पुलिस महानिरीक्षक  अमरावती द्वारा जारी किए गए है। जिसमे अकोला जिले से विलास रमेश पाटील जो यातायात समेत जिला पुलिस अधिक्षक के विशेष दल के प्रमुख रूप मे कार्यरत थे। अब उनका तबादला बुलढाणा जिले मे हो गया है। उनके साथ पुलिस निरीक्षक  सुनिल जुलालसिंग सोलंके का अमरावती ग्रामीण मे तथा दत्तात्रय आव्हाले वाशिम मे तबादला किया गया है।संबंधीत   पुलिस निरीक्षकों को तात्काल कार्यमुक्त करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही अमरावती संभाग के अन्य्य जिलों पुलिस निरीक्षकों के तबादलेे हुए। अब अकोला की यातायात व विशेष पुलिस दल का पदभार कौन संभालता है यह सभी के लिए आकर्षण का विषय होंगा।


टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?