मंदिरों में होने वाली सिलसिलेवार चोरियों को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करें :-संजय सोलंके
मंदिरों में होने वाली सिलसिलेवार चोरियों को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करें :-संजय सोलंके थाने में बुलाई गई मंदिरों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक और पुलिस पाटिल की मिटिंग
बार्शिटाकली 17 जनवरी शहित तहसील के इलाकों के मंदिरों में होने वाली चोरियों के चलते पुलिस हरकत में आई है. इन सिलसिलेवार चोरियों को रोकने और अज्ञात चोरों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने नागरिकों का सहयोग मांगा है.अज्ञात चोरों ने मंदिरों की दान पेटियों को निशाना बनाया है.जिसे रोकने में सहयोग करने की अपील थानेदार संजय सोलंके ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्षों, व्यवस्थापकों, पुलिस पाटीलों और नागरीकों से की है.उन्हों कहा कि आप सब के सहयोग से ही पुलिस चोरी पर रोक लगाने और चोरों को पकड़ने में कामयाब हो सकती है. इस लिये जहां जहां मंदिर है हो सके तो वहां वहां सीसीटिवी कॅमेरे लगायें. दान पेटियों में भारी रकम न रखें. हो सके तो भक्तों द्वारा मंदिरों को दान की गई रकम ट्रस्ट के पदाधिकारी,अध्यक्ष के या मंदिर के पुजारी रोज़ के रोज़ निकालें. जिन मंदिरों से संभव हो सके उन मंदिरों की पेटियां रोज़ रात के समय दान और पुजा पाठ होने के बाद निकाल कर घरों को लेजायें और सुबह फिर लाकर रख दें. नौ जवानों की टीमें बना कर रात के समय मंदिरों की सुरक्षा करें. गांव में कोई संदिग्ध अवस्था में दिखाई दे तो उस की खबर तुरंत पुलिस को करें. पुलिस किसी प्रकार को देर नही करते हुये आप के पास पहुंच जायेगी. इस के अलावा उन्होने पुलिस अधिकारीयों और कर्मचारीयों को रात के गशत बढ़ाने के निर्देश दिये. मिटिंग में पुलिस निरिक्षक संजय सोलंके के अलावा सहायक पुलिस निरिक्षक स्मिता पाटील, पुलिस थाने की हद में आने वाले ग्रामिण इलाकों के मंदिरों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक, पुलिस पाटील और पुलिस थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौजुद थे.
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा