अकोला के शेख एजाज सर मिनी ओलंपिक मे पंच की भूमिका में नजर आएंगे

 अकोला के शेख एजाज सर  मिनी ओलंपिक मे पंच की भूमिका में नजर आएंगे


अकोला ( आसिफ खान)

    हाली में होने जा रही 1ली महाराष्ट्र बॉक्सिंग मिनी ओलंपिक गेम्स जो 8 से 12 जनवरी बालेवाडी पुणे में होने जा रही है जिसमे अकोला के उड़ान बॉक्सिंग अकेडमी के संचालक शेख एजाज सर का पंचअधिकारी के रूप में चयन हुआ है इन्हें माजी उपमहापौर रफीक सिद्दीकी साहब, अकोला जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र भट्ट सर, बुडन गाडेकर सर, शेख फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष शेख फरीद साहब , माजी बॉक्सर महमूद खान सर , ऋषिकेश टकलकर सर,  विक्रम सिंह चंदेल सर , दीपक खंडारे सर , विशाल सुनारीवाल सर , सतीश सुरवाड़े  सर,  जावेद पठान सर , शेख मुराद नौरंगाबादी सर , इब्राहीम कादरी साहब, ताज नौरंगाबादी साहब, संतोष साखरे साहब, गणेश पवार साहब, मोहम्मद गारवे, मोहम्मद अल्ताफ , मोहम्मद पटेल,अब्दुल मुजीब सर  इन सभी ने शेख एजाज सर को शुभकामनाएं दी

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?