पिता से परेशान होकर बेटे ने की हत्या...!मामला अकोला के कृषिनगर परिसर का

 पिता से परेशान होकर बेटे ने की हत्या...!मामला अकोला के कृषिनगर परिसर का

अकोला- शहर के सिविल लाइन पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले कुशीनगर परिसर में गुस्साएं बेटे जितेंद्र किशोर पाईकराव इस 19 वर्षीय युवक ने सिर पर पत्थर मार दिया जिसके कारण पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वाशिम जिले के इचोरी गांव निवासी पाइकराव परिवार पिता के शराब के नशे के झगड़े से परेशान होकर पिछले वर्ष अकोला शहर के कुशीनगर परिसर में भाड़े से रह रहा था। शाला के पीछे गोरखनाथ वानखेडे इनके घर में 1 वर्षों से माता एवं दोनों भाई रह रहे थे।  पिता किशोर पाईकराव  हमेशा दारू पीकर मां को परेशान करता था जिसके चलते उन्होंने वाशिम का अपना घर छोड़कर अकोला में 1 साल से वास्तव्य कर लिया था किंतु अकोला में भी परेशान करना उस पिता का शुरू ही था।
आज दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के करीब पिता कि कटकट हमेशा की तरह दारू पीकर शुरू हुई थी जिससे परेशान होकर आखिर जितेंद्र किशोर पाईकराव इस 19 वर्षीय बेटे ने पिता के सिर पर पत्थर फेककर मार दिया। जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई इस घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस स्टेशन को मिलते ही वह तत्काल घटनास्थल पर पहुंची एवं आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया इस वक्त घटनास्थल पर सिविल लाइन पुलिस स्टेशन के थानेदार भाऊराव घुगे अपनी टीम के साथ तथा जांच पथक के साथ उपस्थित थे। पंचनामा के बाद मृतक की लाश को उत्तरीय जांच के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया आगे की जांच सिविल लाइन पुलिस कर रही है।

टिप्पण्या

या ब्लॉगवरील लोकप्रिय पोस्ट

यावल पोलिस स्थानकात नविन पोलिस निरिक्षक प्रदिप ठाकूर यांनी स्विकारला पदभार

यावल येथील डॉ.जाकीर हुसेन विद्यालयात परीक्षे दरम्यान गैरप्रकार झाल्याची तक्रार शिक्षणाधिकाऱ्यांने दिल्याने गुन्हा दाखल.

यावल नगर परिषदेचे भोंगळ कारभार ?