अकोला में उत्साह के साथ संपन्न हुई ईद-उल-अज़हा...देश में अमन व शांति की मांगी गई दुआ
अकोला- शहर समेत पूरे जिले में ईद उल अजहा बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। इस पर्व को बकरी ईद के रूप में भी जाना जाता है। ईद की नमाज पढ़ने के लिए शहर के हरिहर पेठ, अकोट फाइल, नायगांव, खदान समेत सभी ईदगाह में बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय की उपस्थिति देखने को मिली।नागरिक अल्लाह हू अकबर अल्लाह हू अकबर की सदा लगाते हुए ईदगाह पर पहुंचे थे।इस दौरान नमाज के बाद सामूहिक दुआं का आयोजन किया गया था।
जिसमें नागरिकों ने देश में अमन भाईचारा कायम रहने हेतु दुआएं मांगी। इसके बाद सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की शुभकामनाएं दी। मुस्लिम समुदाय द्वारा नमाज पढ़ने के बाद कुर्बानियो की रस्म को अदा किया गया।हजारों अकीदतमंदों ने ईदगाह पर कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच नमाज पढ़ी और परवर दिगार से मुल्क की तरक्की की दुआ मांगी।
नमाज के मद्देनजर ईदगाह और उसके इर्द गिर्द सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। खुद एसपी समेत आला अफसर पूरे समय डेरा जमाए रहे। मुस्लिम बस्तियों में दिनभर मुबारकबाद देने का सिलसिला चलता रहा। पूरे दिन इन बस्तियों में रौनक बिखरी रही।
पत्रकारों को ट्रस्टीयो ने दी मुबारकबाद
ईद उल अजहा के अवसर पर अकोट फाइल ट्रस्टीयो द्वारा न्यूज़ कवरेज करने के लिए आए पत्रकारों को भी मुबारकबाद दी गई। इस वक्त पत्रकार चांद रजवी, पत्रकार सैयद जमीर जेके, आसिफ खान, समीर खान आदि को सम्मानित किया।
टिप्पण्या
टिप्पणी पोस्ट करा