पोस्ट्स

जानेवारी, २०२३ पासूनच्या पोेस्ट दाखवत आहे

परफेक्ट इंग्लिश स्कूल बार्शी टाकली की ओर से दयावान फंक्शन हॉल में किया गया आनंद मेले का आयोजन

इमेज
  परफेक्ट इंग्लिश स्कूल बार्शी टाकली की ओर से दयावान फंक्शन हॉल में किया गया आनंद मेले का आयोजन        प्रतिनिधि:-इरफ़ान अहमद शेख                                        आपको बता दें कि बार्शीटाकली शहर में परफेक्ट इंग्लिश स्कूल  के बच्चों ने बरसिटाकली के दयावान फंक्शन हॉल में अपने स्टाल लगाये जिस मे सिर्फ महिला और छात्रो की इंटरी रखी गई थी ईस आनंद मेले में बरसिटाकली शहर की महिलाओ ने  हज़ारो की संख्या में   शिरकत की और इस मेले में लगी स्टॉल से खरेदी कर आनंद लिया इस मंज़र को देख अएसा लग रहा था जैसे किसी मेले में घूम रहे हो इन स्टॉल में चाय, पानी पुरी,पान पट्टी अइसक्रीम,कुल्फी चाट,हलवा,कवीट चटनी, आलू पोंगा,वगैरा की भरपुर स्टॉल लगी थी  दयावान फंक्शन में में मेले का स्वरूप आगया था,इस मेले का आयोजन परफेक्ट इंग्लिश स्कूल के एच,एम,अस्मा जुबेर खान मैडम के मार्ग दर्शन में के  शेख शाहजहाँ,शेबा परवीन,समन शुमेला,अर्शी,अस्मा सय्यदा,ज़ुनेरा अशना,उज़्मा ...

बारसीटाकली जमीअत ए उल्मा की ओर से दिनी तलीमी बेदारी मोहीम अंतर्गत मदरसा (मक्तब) के विधार्थियों ने किया परभात फेरी का आयोजन

इमेज
बारसीटाकली जमीअत ए उल्मा की ओर से दिनी तलीमी बेदारी मोहीम अंतर्गत मदरसा (मक्तब) के विधार्थियों ने किया परभात फेरी का आयोजन ता,प्रतिनिधि इरफ़ान अहमद शेख बारसिटाकळी शहर में १५ मदरसे (मकतब) के १००० से के पार लड़के लड़कियों ने लड़के लड़कियों ने लिया सहभाग     स्थानिक जमीअत ए उलमा की ओर से २४ जानेवारी से २२ फेबरावरी २०२३ यह दिनी तालीमी बेदारि मोहीम  निमित्त से महिना भर कार्यक्रम लेने के आदेश जामियाते उलेमा ए हिंद ने दिया है इसलिए  रविवार दिनांक २९ जानेवारी २०२३  मदरसा (मकतब) के लड़के और लड़कियों ने प्रभात फेरी (रैली) का आयोजन किया था,अपने मोहल्ले से प्रभात फेरी निकाल कर मस्जिद सुलेमानिया इनामदार कॉलोनी पर सभी मकतब(मदरसा)  विधार्थियों को जमा कर जमिअत ए ऊलमा के तालुका अध्यक्ष मौलाना अब्दुल सलाम ने रौली का मतलब समझाया  सब से पहले तीलावते कुराण अमीर खान इन्होने पढ़ी व नजम आदिल शाह इन्होने पेश की इसके बाद बच्चों को बिस्कीट वाटप किया और  रैली का समापन किया. इस औसर पर जमिअत ए उलमा के तालुका सचिव हाजी सय्यद आशीक्, शहर अध्यक्ष हाफीज अब्दुल्ला खान,हाजी सय्यद रागिब, मुफि...

अकोला महानगर पालिका व खाजगी शालाओं में मिल रहा खराब पोषण आहार

इमेज
अकोला महानगर पालिका व खाजगी शालाओं में मिल रहा खराब पोषण आहार              प्रतिनिधि इरफ़ान अहमद शेख                                  अकोला शहर में पोषण आहार वितरण का ठेका एक महीला और एक पुरुष ठेकेदार को अकोला महानगर पालिका कि ओर से दिया गया है और इस पोषण आहार योजना के ठेकेदार कि ओर से पोषण आहार वितरीत करने का ठेका देने के लिये महानगर पालिका के संबंधीत विभाग ने बक्षीस लेने कि जानकारी भी सामने आई है शालेय पोषण आहार के संबंधीत ठेकेदार अकोला महानगर पालिका और खाजगी शालाओं में पोषण आहार वितरीत कर रहे हैं जीस में हल्के दर्जे का पोषण आहार वितरीत किया जा रहा है शासन के नियम अटी निकष के हिसाब से पोषण आहार नहीं देने कि बात भी सामने आई है शालाओं के पोषण आहार वितरण मे बच्चों विधार्थियों के पोषण आहार में कांच कंकरीयां अललीयां भी पाई जा रही है जीस बच्चों के स्वस्थ को खतरा हो सकता है अगर बच्चों के स्वस्थ को खतरा हुआ तो इसका जिम्मेदार कौन होंगा पोषण आहार खिचडी में तेल हलदी मसाले पदार्थ...

मंदिरों में होने वाली सिलसिलेवार चोरियों को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करें :-संजय सोलंके

इमेज
 मंदिरों में होने वाली सिलसिलेवार चोरियों को रोकने के लिए पुलिस को सहयोग करें :-संजय सोलंके  थाने में बुलाई गई मंदिरों के अध्यक्ष, व्यवस्थापक और पुलिस पाटिल की मिटिंग         इरफ़ान अहमद शेख बार्शिटाकली 17 जनवरी शहित तहसील के इलाकों के मंदिरों में होने वाली चोरियों के चलते पुलिस हरकत में आई है. इन सिलसिलेवार चोरियों को रोकने और अज्ञात चोरों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने नागरिकों का सहयोग मांगा है.अज्ञात चोरों ने मंदिरों की दान पेटियों को निशाना बनाया है.जिसे  रोकने में सहयोग करने की अपील थानेदार संजय सोलंके ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्षों, व्यवस्थापकों, पुलिस पाटीलों और नागरीकों से की है.उन्हों कहा कि आप सब के सहयोग से ही पुलिस चोरी पर रोक लगाने और चोरों को पकड़ने में कामयाब हो सकती है. इस लिये जहां जहां मंदिर है हो सके तो वहां वहां सीसीटिवी कॅमेरे लगायें. दान पेटियों में भारी रकम न रखें. हो सके तो भक्तों द्वारा मंदिरों को दान की गई रकम ट्रस्ट के पदाधिकारी,अध्यक्ष के या मंदिर के पुजारी रोज़ के रोज़ निकालें. जिन मंदिरों से संभव हो सके उन मंदिरों की पेटि...

अकोला के पातुर शहर मैं कर्ज़ मै डूबे एक युवक ने गले में फांसी लगाकर की आत्मा हत्त्या

इमेज
  अकोला के पातुर शहर मैं कर्ज़ मै डूबे एक युवक ने गले में फांसी लगाकर की आत्मा हत्त्या   पातुर (इरफ़ानअहमद शेख) पातुर पोलीस स्टेशन कि हद में आने वाले  पातुर शहर के करीब हि बाविस एक्कर   परिसर के एक खेत के धुरे पर नीम के पेड़ की टहनी से गले में फंदा डाल  एक युवक ने  फांसी लगा कर आत्मा हत्त्या करली, यह घटना   आज दस डिसेंबर 2023 दो पहेर ग्रामीणों को दिखाई दी इस घटना की  माहिती पातुर पोलिस स्टेशन को दी गई  पातुर पोलीस स्टेशन के पोलीस उपनिरीक्षक गजानन पोटे ,निलेश ठाकूर ने घटनास्थल  पोहोच कर पंचनामा कर प्राथमिक तपास के लिए   युवक के शव को सर्वाच्च रुगणालय अकोला को रवाना किया है पंचनामे में  युवक का नाम मोहम्मद वकील मोहम्मद अकील उम्र 40 साल रहेवासि समी प्लॉट पातुर का रहने वाला सामने आया है  पातुर पोलिस ने ग्रामीणों की मदत से मृतदेह खेत के बाहर् निकला है  पोलीस सूत्रों से मिली जानकारी के हवाले से मिलि  जानकारि के अनुसार घटना  10 जानेवारी 2023 को अंदाजन दो पहर दो बजे  के दरमियान  22 एकर परिसर...

अकोला के शेख एजाज सर मिनी ओलंपिक मे पंच की भूमिका में नजर आएंगे

इमेज
  अकोला के शेख एजाज सर  मिनी ओलंपिक मे पंच की भूमिका में नजर आएंगे अकोला ( आसिफ खान)     हाली में होने जा रही 1ली महाराष्ट्र बॉक्सिंग मिनी ओलंपिक गेम्स जो 8 से 12 जनवरी बालेवाडी पुणे में होने जा रही है जिसमे अकोला के उड़ान बॉक्सिंग अकेडमी के संचालक शेख एजाज सर का पंचअधिकारी के रूप में चयन हुआ है इन्हें माजी उपमहापौर रफीक सिद्दीकी साहब, अकोला जिल्हा क्रीड़ा अधिकारी डॉक्टर सतीश चंद्र भट्ट सर, बुडन गाडेकर सर, शेख फरीद सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष शेख फरीद साहब , माजी बॉक्सर महमूद खान सर , ऋषिकेश टकलकर सर,  विक्रम सिंह चंदेल सर , दीपक खंडारे सर , विशाल सुनारीवाल सर , सतीश सुरवाड़े  सर,  जावेद पठान सर , शेख मुराद नौरंगाबादी सर , इब्राहीम कादरी साहब, ताज नौरंगाबादी साहब, संतोष साखरे साहब, गणेश पवार साहब, मोहम्मद गारवे, मोहम्मद अल्ताफ , मोहम्मद पटेल,अब्दुल मुजीब सर  इन सभी ने शेख एजाज सर को शुभकामनाएं दी

अल्पसंख्यक विकास मंडल पर मेंहताब शाह सूबेदार शाह

इमेज
  अल्पसंख्यक विकास मंडल पर मेंहताब शाह सूबेदार शाह (अकोला आसिफ खान )  अकोला:- स्थानीय शिलोड़ा अकोट फाइल से सक्रिय युवा कार्यकर्ता मेहताब शाह सूबेदार शाह को अल्पसंख्यक विकास मंडल का जिलाध्यक्ष चयन किया गया है.यह चयन अल्पसंख्यक विकास मंडल के संस्थापक अध्यक्ष एवं प्रदेश के अध्यक्ष शोएब आसिफ खटीक ने हाल ही में बुलाई गई पदाधिकारियों की बैठक में किया है.  इस बैठक में महाराष्ट्र के सभी जिलों और तालुकों से बड़ी संख्या में अधिकारी शामिल हुए।  चयन होया  मेहताब शाह ने कई संगठनों में काम किया है और संगठन को मजबूत करने और कई सामाजिक कार्यक्रम किए है एसी शैली के कारण उन्हें अपने काम के लिए पहचान मिली है।  अल्पसंख्यकों के कई संगठनों और उनके प्रशंसकों ने मेहताब शाहको व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करके उनकी नियुक्ति पर बधाई दी।  इस समय मेहताब शाह ने बैठक में अल्पसंख्यक मंडल द्वारा दी गई जिम्मेदारी को स्वीकार किया है,

सक्सेस कम्प्यूटर सेंटर बरसीटाकली द्वारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण समारोह

इमेज
  सक्सेस कम्प्यूटर सेंटर बरसीटाकली द्वारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण समारोह                            बारसीटाकली (इरफ़ान शेख)     बारसीटाकली: दि,३१/१२/२०२२ ज़िला परिषद उर्दू बॉइस स्कूल बरसिटाकली में सक्सेस कम्प्यूटर दुवारा संचलित परीक्षा निकाल व बक्षीस वितरण कार्यकर्म का आयोजन किया गया,इस कार्यकर्म के अध्यक्ष हाजी महफ़ूज़ खान(नगर अध्यक्ष बारसिटाकली)थे,इसी तरह प्रमुख अतिथि के रूप में मा, नीलेश प्रमोद तारक (पुलिस उप निरीक्षक)मा,सुबूर खान सर, मा,आलमगीर खान(माजी ज़िला परिषद सदस्य)मा,हसन शाह,मा,तनवीर ठेकेदार,मा,अनंता केदारे,मा,सय्यद फारुख,मा,हाजी सदिक ज़मा,संस्था उप अध्यक्ष आतिफ़ खान सर अडॉकेट थोरात, हाजी एजाज़ अनवर मान्यवर मंच पर उपस्थित थे, इस कार्यक्रम का आयोजन सक्सेस कम्प्यूटर द्वारा किया गया,इस कार्यक्रम को तिलावते कुरआन से शुरु किया गया इस कार्यक्रम का संचालन सांगानक शिक्षिका फार्खन्दा महक ने किया और प्रस्ताविक भाषण संस्था सचिव शफ़िउर रहेमान(राज्य आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्राप्त) ने किया उन्होंने ...