परफेक्ट इंग्लिश स्कूल बार्शी टाकली की ओर से दयावान फंक्शन हॉल में किया गया आनंद मेले का आयोजन
परफेक्ट इंग्लिश स्कूल बार्शी टाकली की ओर से दयावान फंक्शन हॉल में किया गया आनंद मेले का आयोजन प्रतिनिधि:-इरफ़ान अहमद शेख आपको बता दें कि बार्शीटाकली शहर में परफेक्ट इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने बरसिटाकली के दयावान फंक्शन हॉल में अपने स्टाल लगाये जिस मे सिर्फ महिला और छात्रो की इंटरी रखी गई थी ईस आनंद मेले में बरसिटाकली शहर की महिलाओ ने हज़ारो की संख्या में शिरकत की और इस मेले में लगी स्टॉल से खरेदी कर आनंद लिया इस मंज़र को देख अएसा लग रहा था जैसे किसी मेले में घूम रहे हो इन स्टॉल में चाय, पानी पुरी,पान पट्टी अइसक्रीम,कुल्फी चाट,हलवा,कवीट चटनी, आलू पोंगा,वगैरा की भरपुर स्टॉल लगी थी दयावान फंक्शन में में मेले का स्वरूप आगया था,इस मेले का आयोजन परफेक्ट इंग्लिश स्कूल के एच,एम,अस्मा जुबेर खान मैडम के मार्ग दर्शन में के शेख शाहजहाँ,शेबा परवीन,समन शुमेला,अर्शी,अस्मा सय्यदा,ज़ुनेरा अशना,उज़्मा ...