प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर
प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर अकोला( मोहम्मद जुनैद) प्रभाग क्रमांक एक नायगांव परिसर से बड़ी खबर, पिछले कुछ दिनों से पूर्व नगरसेविका और कुछ गैर राजकीय लोगो द्वारा सरकारी अस्पताल की मांग को लेकर न्यूज़ चैनलो व समाचार पत्रों में न्यूज वायरल की जा रही है न्यूज़ पेपर में प्रकाशित हो रही एक न्यूज़ की सच्चाई क्या है, असल में प्रभाग क्रमांक एक परिसर में समाजिक कार्यकर्ता उस्मान कुरैशी द्वारा अकोला जिल्हाधिकारी, अकोला महानगर पालिका आयुक्त, अमरावती आयुक्त, आरोग्य विभाग प्रमुख, तथा अकोला जिल्हा पुलिस अधीक्षक को सन 2020 में आवेदन पत्र दिया गया था जिस में नायगांव परिसर मे आरोग्य केंद्र की मांग की गई थी जिस के बाद उस्मान कुरैशी के दिए गए निवेदन को प्रशासन द्वारा शीघ्र ही मंज़ूर करने का आश्वासन पत्र द्वारा दिया गया था जिस के बाद अब प्रशासन द्वारा उस निवेदन को स्वीकार कर जल्द ही प्रभाग क्रमांक एक परिसर में आरोग्य केंद्र शुरू किया जाएगा, आपको बता दें कि 2002/2003 में नगरसेवक पुसदकर के कार्यकाल में आरोग्य केंद्र नायगांव परिसर से तारफैल स्थानंत्र किया गया था जिस के ब...