अकोला आरटीओ ऑफिस पर एमआईएम का भीख मांगो आंदोलन रिश्वतखोरी के खिलाफ एमआईएम का तीव्र आंदोलन
महाराष्ट्र हेड रिपोटर -अजीम शेख अकोला आरटीओ ऑफिस पर एमआईएम का भीख मांगो आंदोलन रिश्वतखोरी के खिलाफ एमआईएम का तीव्र आंदोलन सड़को पर ओवर लोड चल रहे वाहन व आरटीओ कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ में एमआईएम ने भीख मांगी और आरटीओ अधिकारी को मांगी हुई भीख के पैसे दिए आरटीओ ऑफिस में लाइसेंस पासिंग और भी कामों के लिए नियमों के विपरीत रकम की मांग की जारही आरटीओ कार्यालय में पनप रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एमआईएम हुई आक्रामक ये आंदोलन आसिफ अहमद खान और जावेद खान पठान के नेतुत में हुआ जिसमे इरफान खान,इमरान खान रब्बानी,शेख मुराद नौरंगबादी,मनोज तिवारी,परमोद वांखडे,उमेश इंगड़े जिब्रान खान,वसीम खान पठान,शेख ताज इमरान खान,सद्दाम खान,शेख शब्बीर,शेख सादिक,शेख आसिफ, आदि पधाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे। ऐसी ही खबरे देखने के लिए 👉 लिंक पर क्लिक करे